अब्दुर्रहमान और लखमिंदर सिंह में समानता
अब्दुर्रहमान याद है? नहीं याद तो अतिसुन्दर.
वैसे पिछले वर्ष बक*दी मिडिया ने उसका नाम तब उछाला था जब उसने CAA का विरोध करते हुए
इस्तीफा देने की घोषणा की थी. जबकि उक्त घोषणा से 2 महीने पहले ही उसने त्यागपत्र
दे दिया था जिसे स्वीकारा जाना बांकी था. सरकारी महकमे के लोग जानते हैं कि सीनियर
ऑफिसर अपनी नौकरी असमय क्यूं छोड़ते हैं. दरअसल वो नौकरी छोड़ते नहीं बल्कि जबरदस्ती
छुड़वाया जाता है, मतलब ‘जबरिया रिटायरमेंट’. तकनीकी भाषा में VRS. एक भ्रष्ट-अफसर,
अपनी इज्जत-पेंसन आदि बचाने के लिए VRS लेता है. अब्दुर्रहमान पर भी घूस लेकर
भर्ती करने का केस चल रहा था.
हर बार की तरह इस बार भी बक*दी मिडिया को एक
नया हीरो मिला है. DIG लखमिंदर सिंह, जिसने कथित किसानों का समर्थन करते हुए अपना
इस्तीफा सौंपा है. जबकि इस DIG को पहले ही भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया
गया था.
खुद पंजाब की सरकार ने ही इस वर्ष मई में उसे
घूस लेने के आरोप में सस्पेंड कर दिया था.
Comments
Post a Comment
rohit.fbb@gmail.com