नवतन - 1

नवतन कुमार प्रश्न पूछते हुए कहते हैं कि CAA जैसा प्रोटेस्ट भारत में  पिछली बार कब हुआ था?

भीड़ में से कुछ आवाजें निकल कर आती है, ''अन्ना आन्दोलन, जेपी आन्दोलन''.

नवतन नकारते हुए फिर पूछ देते हैं, ''कितने लोग अन्ना या जेपी आन्दोलन में मरे थे, कितने घर जले थे, क्या तब भी किसी को मरने-मारने की बात हो रही थी?''

भीड़ इस बार चुप रहती है. नवतन कुमार को सुनने वाली  यह कोई आम भीड़ नहीं है, मुझे और चपरासी को छोड़ कर सब यहां या तो रिसर्च स्कॉलर हैं या फिर किसी दर्जे के प्रोफेसर.

नवतन आगे बताते हैं कि इससे मिलता जुलता प्रोटेस्ट मंडल कमीशन की शिफरिसों को लागू करने पर कथित उंची जाति वाले लोगों के द्वारा की गयी थी. उस आन्दोलन का ना कोई नेता था और ना ही यह स्पष्ट था कि आन्दोलन कितने दिन चलेगा? बस आन्दोलन देश के हर हिस्से में, कुछ खास जातियों के बल पर बढ़ता जा रहा था. उस आन्दोलन को भी नहीं पता था कि आन्दोलन कब वापस लेना है. उस आन्दोलन में हिंसा हुयी, लोग मरे घर जलाये गये पर इसके बाद भी आन्दोलन कारी 'मंडल वापस जाओ' के नारे के साथ अड़े रहे.

(नवतन ने लगभग 1 घंटे का व्यख्यान दिया फिर कुछ प्रश्नों के जवाब भी, उसे किस्तों में लिखता जाऊंगा)

Comments